रेप के बाद 13 साल की मासूम बच्ची को खिला दी गर्भपात की दवा, स्कूल में बिगड़ी तबीयत और फिर...
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 साल की छात्रा को गर्भ ठहरने पर युवक ने गर्भपात की दवा खिला दी। शनिवार को स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा को रक्तस्राव होने पर घटना की जानकारी हुई। रविवार को छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दुष्कर्म, गर्भपात कराने, धमकी देने और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दूसरे दिन भी उसका इलाज चल रहा।
एसओ तरवां अनिल सिंह ने बताया कि तरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 साल की बच्ची क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती है। उसके गांव का रहने वाला युवक नदीम झांसे में लेकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से नदीम लगातार छात्रा के साथ रेप कर रहा था। इस दौरान उसे गर्भ ठहर गया। छात्रा तीन माह की गर्भवती है। गर्भ ठहरने की जानकारी जब नदीम को हुई तो वह बाजार से गर्भपात की दवा लेकर आया और शनिवार की सुबह स्कूल जाते समय छात्रा को खिला दिया। दवा खाकर छात्रा स्कूल पहुंची।
स्कूल में ही छात्रा को रक्तस्राव होने लगा। तबीयत खराब होने पर अध्यापकों को जानकारी हुई तो उन्होंने छात्रा के पिता को सूचना दी। परिवार के लोग भागकर स्कूल पहुंचे और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराए। साथ ही नदीम के खिलाफ रविवार को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओ तरवां ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।