रायबरेली-श्री श्याम सेवा मंडल के सेवादारों ने ली शपथ

रायबरेली-श्री श्याम सेवा मंडल के सेवादारों ने ली शपथ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेई

श्री श्याम सेवा मंडल लालगंज के सेवादारों द्वारा शुक्रवार को भादे मोड़ अथर्व साइबर कैफे में कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर खंड प्रचारक माननीय अनुपम जी भाई साहब उपस्थित रहे। सर्वप्रथम नगर प्रचारक अनुपम जी एवं संरक्षक पंडित सतीश जी द्वारा खाटू श्याम जी के फोटो पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन कर सेवादारों द्वारा बाबा श्याम की आरती संपन्न की गई। जिसके पश्चात अनुपम जी भाई साहब का बौद्धिक हुआ जिसमें उन्होंने खाटू श्याम जी के शीश के दानी कहलाने की कथा बताते हुए बताया कि कैसे खाटू श्याम हारे के सहारे बने। मंडल के कार्यकारिणी गठन में पंडित सतीश जी को संरक्षक, कोषाध्यक्ष गोपाल जी, महामंत्री सूरज, शिवम, दिवाकर, बस प्रमुख राजन, गौरव, मीडिया प्रभारी अंश गुप्ता, अंकित, मंत्री आशीष, समग्र खंडगांव प्रमुख धर्मेंद्र, प्रचार प्रमुख बउवन आर्यन, राज, प्रसाद प्रमुख अभिनव, जलपान प्रमुख कुनाल, शिवांशु, करन को नियुक्त किया गया।