Raibareli-निफ्ट में मनाया गया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

Raibareli-निफ्ट में मनाया गया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली:राष्ट्रीय फैशन प्रोद्योगिकी संस्थान (निफ़्ट) में सोमवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया। हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य पर संस्थान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से पैनल डिस्कशन, क्विज़ प्रतियोगिता एवं साड़ी ड्रेपिंग प्रतियोगिता शामिल रहा। 
संस्थान द्वारा आयोजित पैनल डिस्कशन जिसका शीर्षक ‘लग्जरी मार्केट में हथकरघा उद्योग के पुनरुत्थान से जुड़ी चुनौतियाँ’ का आयोजन दोपहर दो बजे किया गया। इस डिस्कशन में लखनऊ की फैशन एवं डिजाइन विशषज्ञ, मिताली कांडपाल, निफ़्ट रायबरेली के फैशन डिजाइन विभाग की प्रोफेसर, डॉ स्मृति यादव एवं फैशन प्रबंधन अध्ययन विभाग की केंद्र समन्वयक भार्गवी ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से इन विशेषज्ञों ने हथकरघा उद्योग से जुड़े की चुनौतियों को रेखांकित किया जिनमे मुख्य रूप से फास्ट फैशन, नकली हथकरघा उत्पाद, उन्नयन एवं प्रशिक्षण की कमी आदि समस्याओं को चिन्हित किया। साथ ही इन्होंने कुछ रणनीतियों पर भी चर्चा की जिन्हे अपनाकर बुनकर इन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं जैसे – वैल्यू-बेस्ड प्राइसिंग, बौद्धिक संपदा से जुड़े कानूनों की जागरूकता, पुराने मोटीफ एवं डिज़ाइनों का आधुनिकीकरण आदि। 
इस पैनल डिस्कशन के उपरांत क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विभागों के दस टीमों ने हिस्सा लिया। इस क्विज़ प्रतियोगिता में सवालों को हथकरघा क्षेत्र से जुड़े विषयों पर केंद्रित रखा गया था। दिन के अंत में साड़ी ड्रेपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देश में बनाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की साड़ियों को पहनकर दिखाया एवं उन्हे पहनकर रैम्पवाक किया। उक्त जानकारी निफ़्ट रायबरेली के क्राफ्ट इनिश्यटिव कोऑर्डनैटर (सीआईसी) श्री उज्वल बैनर्जी ने दिया।