Raibareli-रेस्टोरेंट संचालक पर गरीब वृद्ध महिला ने लगाया जमीन पर कब्जा करने व धमकी देने का आरोप

Raibareli-रेस्टोरेंट संचालक पर गरीब वृद्ध महिला ने लगाया जमीन पर कब्जा करने व धमकी देने का आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-रेस्टोरेंट संचालक पर एक गरीब महिला ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से धमकी देने का आरोप लगाया है इस संबंध में महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।


मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन गांधी नगर के पास का है यहां पर अपने पुत्र के साथ रहने वाली पार्वती देवी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पड़ोस के रेस्टोरेंट संचालक विपिन यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया है वृद्ध महिला ने बताया कि उसके स्वर्गवासी पति रमेश गुप्ता  ने जमीन घर बनाने के लिए ली थी जिसका दाखिल खारिज भी लेकिन पड़ोस की इमारत में रेस्टोरेंट चलाने वाले विपिन यादव लगातार उस को धमकी दे रहे हैं और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस संबंध में वृद्ध महिला ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित पार्वती देवी का आरोप है कि वह गरीब है और उसका बेटा मजदूरी करता है इसी का फायदा उठाकर विपिन यादव उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।