रायबरेली-शाम को घर से निकला युवक रेलवे लाइन के किनारे मिला मृत*

रायबरेली-शाम को घर से निकला युवक रेलवे लाइन के किनारे मिला मृत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*चाचा ने जताई हत्या की आशंका*

*हत्या या फिर आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस*


 रायबरेली-लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज कानपुर रेलखंड पर धनाभाद रेलवे क्रॉसिंग के निकट रेलवे ट्रैक से करीब 200 मीटर दूर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है!सूचना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई!युवक के आंख,सिर व चेहरे पर चोंट के गहरे निशान पाए गए हैं!सूचना के बाद में पीड़ित परिजन भी मौके पर पहुंच गए!वहीं मृतक के चाचा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि भतीजा राहुल बुधवार शाम 6 बजे किसी काम के लिए घर से निकला था लेकिन रात में वापस नहीं लौटा!साथ ही साथ मृतक के चाचा सुरेंद्र ने भतीजे की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के किनारे फेंके जाने आशंका जताई है!वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लालगंज शिव शंकर सिंह ने पूरे उजागर सिंह मजरे धनाभाद निवासी मृतक राहुल यादव पुत्र राजेंद्र कुमार के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है!हालांकि हत्या या फिर आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है!

*"घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की तस्वीर साफ हो जाएगी!"*

*शिव शंकर सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक-लालगंज (रायबरेली)*