शासन ने जारी की सार्वजनिक अवकाश की सूची, कुल इतनी मिलेगी साल में छुट्टी देंखें पूरी लिस्ट

शासन ने जारी की सार्वजनिक अवकाश की सूची, कुल इतनी मिलेगी साल में छुट्टी देंखें पूरी लिस्ट

-:विज्ञापन:-

उत्तर प्रदेश की सार्वजनिक अवकाश सूची 2023 जारी हो गई है। प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने सूची जारी की है। साल 2023 के लिए 25 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। 2023 में 31 निर्बंधित अवकाश भी होंगे। डीएम अपने स्तर से 3 स्थानीय अवकाश घोषित कर सकेंगे। अधिक स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की आवश्यकता हो तो इस हेतु शासन की पूर्वानुमति प्राप्त करनी होगी।

राज्यपाल ने वर्ष 2023 अर्थात शक संवत 1944-1945 एवं विक्रम संवत 2079-2080 की समस्त सार्वजनिक अवकाशों की तिथियाँ घोषित की हैं। जिसकी सूची प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने जारी की है। प्रदेश में त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरूषों की जन्म तिथियों को समस्त उत्तर प्रदेश में राज्यपाल ने सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी है। राज्यपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक अवकाश यथा निर्दिष्ट लोक अवकाश माने जायेंगे। यदि कोई पर्व/त्योहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापरूषों की जन्म तिथि एक साथ एक तिथि/दिवस को घटित होते हैं, तो ऐसी दशा में पृथक दिवस मे सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जायेगा। विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं अन्य विभागो में जहाँ पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है वहाँ कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत घोषित अवकाश तथा प्रस्तर-6 में उल्लिखित जिलाधिकारियों द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश लागू नहीं होंगे।

जारी आदेस के व्यवस्थानुसार जिलाधिकारी अपने स्तर से अधिकतम 03 स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं जिसके संबंध में कारण स्पष्ट करते हुए प्रत्येक वर्ष के प्रारम्भ में संबंधित आयुक्त को अवगत कराना होगा। यदि तीन स्थानीय अवकाशों से अधिक स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की आवश्यकता हो तो इस हेतु शासन की पूर्वानुमति प्राप्त करनी होगी।