Raibareli-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भव्य वृक्षारोपण जन संकल्प बारात का होगा आयोजन

Raibareli-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भव्य वृक्षारोपण जन संकल्प बारात का होगा आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली के तत्वाधान में वृक्षारोपण जन संकल्प बारात ढोल बाजे के साथ गुरु तेग बहादुर मार्केट से घंटाघर कोतवाली रोड दीवानी कचहरी होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान तक निकाली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष मंडल द्वारा पौधों की बरात निकाली गई थी जिसकी प्रशंसा शासन स्तर पर की गई, माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में इस प्रकार के आयोजन कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए उसी के अंतर्गत इस वर्ष भी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एक भव्य वृक्षारोपण जन संकल्प बारात का आयोजन किया जाएगा साथी साथ बाल पौध भंडारा का भी आयोजन होगा जिसमें निशुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे जो सभी अपने पूर्वजों की स्मृति में उचित स्थान पर रोपित करेंगे।