Raibareli-क्षेत्र में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Raibareli-क्षेत्र में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-पूरे क्षेत्र में 76 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जगह सरकारी व गैर सरकारी भवनों विद्यालयों शहीद स्मारक के साथ-साथ पंचायत भवनों पर ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। बीते मंगलवार 15 अगस्त को सलोन क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । करहिया बाजार में शहीद स्मारक पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, वी डी ओ शशि कुमार तिवारी ब्लॉक टीम के साथ पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया तथा शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शहीद स्थल को तिरंगे बिजली की लाइटों से सजाया गया था। पुलिस चौकी प्रभारी ने शहीद स्थल पर ध्वजारोहण किया ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख अंजू कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पी के बैसवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तहसील परिसर में उप जिला अधिकारी आशुतोष राय ने ध्वजारोहण किया वहीं कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत परिसर में अध्यक्ष चंद्र शेखर रस्तोगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। क्षेत्राधिकार कार्यालय परिसर में क्षेत्राधिकार अमित कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल आशिका बाद के प्रबंधक विनीत कुमार मौर्य ने ध्वजारोहण किया सिटीजन पब्लिक स्कूल अल्फा कान्वेंट स्कूल निमिषा कन्वेंट स्कूल यस जे एस इंटरमीडिएट कॉलेज न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल बगहा के प्रिंसिपल ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा कस्बा के बाबा माधव दास मंदिर से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व आशु सिंह वह चंद्रशेखर रस्तोगी द्वारा किया गया तिरंगा यात्रा के आगे आगे डीज्ञजे बैंड बाजा के साथ-साथ सैकड़ों दो पहिया व चार पहिया वाहन शामिल रहे। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ-साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय में आए हुए अभिभावक ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को खूब सराहा। विद्यालय में मौजूद प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने शहीदों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया।