Raibareli-ऑपरेशन कायाकल्प में बेहतर काम करने वाले प्रधान और प्रधानाध्यापक हुए सम्मानित

Raibareli-ऑपरेशन कायाकल्प में बेहतर काम करने वाले प्रधान और प्रधानाध्यापक हुए सम्मानित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

विद्यालयों में बेहतर कार्य कराने पर बीईओ राही हुए सम्मानित

इस सम्मान से ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक होंगे प्रेरित: सीडीओ


रायबरेली-ऑपरेशन कायाकल्प के तहत माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों को चमकाने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापक और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सीडीओ पूजा यादव ने सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा कार्यालय के सभागार में आयोजित हुए "स्वच्छ विद्यालय एवं आपरेशन विद्यालय कायाकल्प सम्मान समारोह" मुख्य अतिथि की मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव रही। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके बाद में सरस्वती वंदना यूपीएस नकफूलहा की शिक्षिका सविता सिंह ने की। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथियों में जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली ओमकार राणा एवं वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) मोहित कुमार रहे।

सम्मान समारोह में पाँच ग्राम प्रधान, पाँच प्रधानाध्यापक, ओवरआल रैंकिंग प्राप्त आठ विद्यालय (बेसिक स्तं माध्यामिक), उपसमूह के अंतर्गत 15 विद्यालय (बेसिक एवं माध्यमिक) सम्मानित किए गए। ये पुरुस्कार / सम्मान विद्यालय स्वच्छता एवं आपरेशन विद्यालय कायाकल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों को दिए गए। 

मुख्य अतिथि महोदया ने इस संबंध में सभी को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया का कहा कि इस समारोह के परिणामस्वरूप अन्य विद्यालय भी इस क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे। और यह आशा व्यक्त की कि विद्यालय एवं ग्राम प्रधानों के समन्वय से निकट भविष्य में जिले के शतप्रतिशत विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त है। 

 इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया एवं सम्मानित विद्यालयों को और बेहतर करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कायाकल्प से संतृप्त विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण का सृजन करने में सहायता मिलेगी। इस सम्मान से अन्य विद्यालय भी बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे। इस कार्यक्रम मे खण्ड शिक्षा अधिकारी राही बृजलाल को भी कायाकल्प में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा० अभिषेक द्विवेदी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेन्द्र कनौलिया, जिला समन्वयक (निर्माण) सत्यम वर्मा, डीसी एम.आई०एस० अविलय सिंह, लेखाकार अजीत श्रीवास्तव, रेनू शुक्ला, निरुपमा बाजपेयी, डा. विनीत कुमार त्रिवेदी, आशीष तिवारी, अजय, शैलेष आदि लोग उपस्थित रहे।