Raibareli-आईजी रेंज तरुण गाबा ने किया बछरावां थाने का निरीक्षण साफ-सफाई को लेकर लगाई फटकार

Raibareli-आईजी रेंज तरुण गाबा ने किया बछरावां थाने का निरीक्षण साफ-सफाई को लेकर लगाई फटकार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार को आईजी रेंज तरुण गाबा बछरावां थाने का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थाने पहुंचते आईजी रेंज तरुण गाबा के पहुंचते ही पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी देते हुए, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला पुलिसकर्मी उपासना दीक्षित, रुचि द्विवेदी से संबंधित शिकायती रजिस्टर तथा महिला हेल्प डेस्क के अंदर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। कंप्यूटर कक्ष, महिला व पुरुष बंदी ग्रह, विवेचना कक्ष, शौचालय, कार्यालय के अभिलेखों में अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, माल के रखरखाव तथा सीसीटीवी कक्ष, पेयजल की व्यवस्था, परिसर में साफ-सफाई और थाने में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे आदि की समीक्षा की। पुलिसकर्मियों के आवासों के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर आईजी ने फटकार लगाई तथा गर्मी को देखते हुए आवासों में कूलर आदि लगाने की बात कही। आईजी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधी प्रबंध के व्यक्तियों पर बीट सिपाही लगातार निगरानी बनाए रखें, तथा विवेचनावो को समय से पूर्ण करें, एवं कोतवाली में आने वाले किसी भी फरियादी से गलत व्यवहार ना किया जाए। पीड़ित को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा उन्होंने लंबित विवेचनाओ को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसी दौरान आईजी रेंज तरुण गाबा एवं कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने परिसर के अंदर आम के पौधे को रोपित किया।
इस दौरान थाने में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौरहार, थाना अध्यक्ष नारायण कुशवाहा सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।