रायबरेली-बहन के साथ आशनाई के चक्कर में भाइयों ने युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला,रेफर

रायबरेली-बहन के साथ आशनाई के चक्कर में भाइयों ने युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला,रेफर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के गोपापुर गांव में बहन के साथ आशनाई के चक्कर में भाइयों ने मां बहन के साथ मिलकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। परिजन सीएससी ले आए। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में एंबुलेंस से सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया है।
    उक्त गांव निवासी संजय सोनकर पड़ोस की ही एक युवती से प्यार करता था। जिसका युवती की बहन द्वारा विरोध किया जा रहा था। रविवार की सुबह युवक और युवती गांव में ही बातचीत कर रहे थे। तभी उसकी बहन की नजर उन दोनों पर पड़ी। विरोध करने पर युवक द्वारा उसे गालियां देते हुए धमकाना शुरू कर दिया। तेज आवाज में बातें सुनकर मां और भाई भी घर से निकल आए। और युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी भाई ने संजय पर चाकू से कई हमले बोल उसे लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में घायल को परिवारजन सीएचसी ले आए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि युवक ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मनजीत कुमार सोनकर, विनोद कुमार सोनकर बहन कामिनी व माता गीता देवी पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।