रायबरेली-एसडीएम ने क्षेत्र के सभी कस्बों की साप्ताहिक बंदी को लेकर तहसील सभागार में की बैठक

रायबरेली-एसडीएम ने क्षेत्र के सभी कस्बों की साप्ताहिक बंदी को लेकर तहसील सभागार में की बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली शनिवार को एसडीएम ने ऊंचाहार कस्बा समेत क्षेत्र के सभी कस्बों की साप्ताहिक बंदी को लेकर तहसील सभागार में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी समेत व्यापारियों की बैठक बुलाई। जिसमें कस्बा में बुधवार साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारों को निर्देशित किया।
       बैठक में एसडीएम आशीष कुमार मिश्र कहा कि शासन ने सप्ताह में एक दिन बंदी का प्रावधान रखा है। कोरोना काल से साप्ताहिक बंदी बेअसर हो गई है। कस्बे से लेकर सभी चौराहों पर प्रतिष्ठान स्वामी व दुकानदार प्रतिदिन अपनी दुकाने खोल कर बैठे रहते हैं।  ऐसे में उन्हें सामान खरीदने व बेचने के लिए समय नहीं मिल पाता। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ऊंचाहार कस्बे में बुधवार बंदी को लेकर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। इस दौरान अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर आर्थिक जुर्माना लगाते हुए दुकानें बंद कराने को कहा। इसके बावजूद भी यदि कोई दुकानदार दोबारा दुकान खोले पाया जाए तो जुर्माना लगाते हुए उसे जेल भेजा जाए। साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों से सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, प्रभारी कोतवाल बालेंदु गौतम, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निखिलेश कुमार मिश्र, सहायक श्रम परिवर्तन अधिकारी राजेश पाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, राजू सोनी, हरिशंकर साहू, एजाज अहमद, मोहम्मद असलम, शिव कुमार गुप्ता समेत काफी लोग मौजूद रहे।