रायबरेली-नीबी में मनरेगा के कार्यों का सोशल ऑडिट का कार्य हुआ संपन्न*

रायबरेली-नीबी में मनरेगा के कार्यों का सोशल ऑडिट का कार्य हुआ संपन्न*
रायबरेली-नीबी में मनरेगा के कार्यों का सोशल ऑडिट का कार्य हुआ संपन्न*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*मनरेगा द्वारा कराए गए समस्त कार्यों का वर्ष में एक बार सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया जाता है भौतिक सत्यापन*

*ऑडिट टीम ने ग्राम पंचायत में बने प्रधानमंत्री आवासों का भी किया भौतिक सत्यापन*

सरेनी-रायबरेली-ग्राम पंचायत नीबी में मनरेगा के कार्यों का सोशल ऑडिट का कार्य संपन्न हुआ!ज्ञात हो कि मनरेगा द्वारा कराए गए समस्त कार्यों का वर्ष में एक बार सोशल ऑडिट टीम द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाता है!साथ ही मनरेगा श्रमिकों के साथ वार्तालाप भी ऑडिट टीम द्वारा किया जाता है!ये समस्त कार्य तीन दिनों में पूर्ण किये जाते हैं!नीबी के सामुदायिक विकास केंद्र में भी ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों को सत्यापन टीम ने बारीखी से जांच की!साथ ही पंचायत में बने प्रधानमंत्री आवासों का भी भौतिक सत्यापन किया!


ऑडिट टीम ने मनरेगा श्रमिकों खासकर महिलाओं के साथ बैठक कर कार्यों व समस्याओं की समीक्षा की,जिसमें कई श्रमिकों ने बताया कि हम लोगों की मजदूरी समय से नहीं मिल पाती है!ऑडिट में ग्राम रोजगार सेवक विनोद बाजपेयी,मेट दयाशंकर तिवारी ग्राम पंचायत सदस्य अतुल सिंह कृष्ण कांत यादव पंचायत सहायक साक्षी सहित सैकड़ों की संख्या में मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे!