रायबरेली-राहगीर से 12 हजार की लूट, की सूचना देना पडा महंगा पीड़ित को पुलिस ने कोतवाली में बैठाया,,,?

रायबरेली-राहगीर से 12 हजार की लूट, की  सूचना देना पडा महंगा पीड़ित को पुलिस ने कोतवाली में बैठाया,,,?

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-बीकरगढ़ चौराहा से पैदल घर जा रहे युवक से बाइक सवार लुटेरों ने मारपीट कर 12 हजार रुपए व मोबाइल फोन छीन लिए। घटना की सूचना देने गए पीड़ित को पुलिस ने जांच के बजाय कोतवाली में बैठा लिया। मिली जानकारी सूत्रों के हवाले से
      गांव निवासी विक्रांत यादव रविवार की दोपहर किसी कार्य से पैदल बीकरगढ़ चौराहा आया हुआ था। जहां से पैदल घघर वापस लौट  रहा था। तभी ऊंचाहार सलोन मार्ग पर धर्मेंद्र सिंह इंटर कॉलेज के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार लुटेरों ने पता पूछने के बहाने उसके पास बाइक खड़ी कर दी। और एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी तो वही दूसरे व्यक्ति द्वारा उसकी पैंट की जेब में हाथ डालकर जेब में रखे 12 हजार आठ सौ रुपए नगद व मोबाइल फोन निकाल सलोन की ओर भाग निकले। युवक मौके पर खड़ा होकर चीखता चिल्लाता रह गया। फिर उसने 112 पर फोन कर के सूचना दी 112 नं उसे कोतवाली ले आई जहां पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित को ही कोतवाली में बैठा लिया गया। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के मध्य रूपयों के लेनदेन का विवाद था, दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है।वही खबर लिखे जाने तक पीड़ित को कोतवाली में ही बिठा रखा है सूत्र।