अजब-गजब; वोटर लिस्ट में एक पिता के नाम दर्ज हुए 48 बच्चे, पूरे शहर में हो रही चर्चा
![अजब-गजब; वोटर लिस्ट में एक पिता के नाम दर्ज हुए 48 बच्चे, पूरे शहर में हो रही चर्चा](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_6454603cb597as-s-cs.jpg.jpg)
वाराणसी;नगर निगम में निर्वाचन कर्मियों ने अजब खेल, खेल दिया. यहां निर्वाचन कर्मियों ने एक आदमी के 48 बच्चे वोटर लिस्ट में चढ़ा दिए. 48 मतदाताओं के पिता नाम एक ही होने से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वोटर लिस्ट में इस बड़ी गड़बड़ी के बाद निर्वाचन कर्मियों खलबली मच गई.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)