Raibareli-बछरावां क्षेत्र में आगामी नवरात्रि त्यौहार को लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Raibareli-बछरावां क्षेत्र में आगामी नवरात्रि त्यौहार को लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


रायबरेली- पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार बछरावां थाना अध्यक्ष नारायण कुशवाहा के नेतृत्व में शेखपुर समोधा बाईपास एवं थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर आम जनमानस से बातचीत करते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
दिनांक 19 मार्च देर शाम 9:00 बजे तक थाना क्षेत्र के जगह जगह बाईपास तथा विभिन्न नाकों पर पुलिस ने चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन चालकों को रोककर उनके पास संदिग्ध वस्तुओं की जांच पड़ताल तथा सीट बेल्ट ना लगाने अथवा हेलमेट ना लगाने वाले लोगों का चालान भी किया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आगामी त्यौहार नवरात्र को लेकर सरकार के निर्देशानुसार अराजक तत्वों से निपटने के लिए क्षेत्र के मंदिरों में तथा पूजा स्थलों पर पुलिस की विशेष निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं। तथा जनपद के क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना अध्यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने अपने क्षेत्र के बॉर्डर, राजमार्गों प्रमुख चौराहों तथा कस्बे की सर्राफा मार्केट, बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र व अन्य चिन्हित स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। एवं वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी की जाए।