रायबरेली-दैनिक श्रमिक की मजदूरी दौरान हालत बिगड़ी;मौत

रायबरेली-दैनिक श्रमिक की मजदूरी दौरान हालत बिगड़ी;मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-ऊंचाहार कोतवाली के गांव छिपिया मजरे इटौराबुजुर्ग निवासी इन्द्रनारायन शुक्ला 65वर्ष पुत्र जगदेव एनटीपीसी आवासीय परिसर में ठेकेदारी प्रथा के अन्तर्गत दैनिक मजदूरी करते है।जिनकी हालत शुक्रवार के दिन एनटीपीसी के आवासीय परिसर में दैनिक मजदूरी करते दौरान 12बजे के तकरीबन बिगड़ जाने के बाद उनको एनटीपीसी अस्पताल के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उनको मृतक घोषित कर दिया है।मृतक के पुत्र बीरेन्द्र;बब्लू व डब्लू ने बताया कि पिता इन्द्रनारायन की हालत एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थिति दैनिक मजदूरी करते दौरान बिगड़ने से हुई है।मृतक ठेकेदारी प्रथा के अन्तर्गत एनटीपीसी में दैनिक मजदूर था।उधर कोतवाली निरीक्षक बालेन्दु गौतम ने बताया कि मृतक के परिजन के द्वारा कोई सूचना नही दिया गया है।एनटीपीसी जनसंपर्क विभाग के अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि ठेकेदारी प्रथा के अन्तर्गत काम करने वाले मजदूर के मौत के बारे में जानकारी नही है फिलहाल पता करवा रही हूं।मृतक के परिजन ने मुआवजा की मांग किया है।