Raibareli- सड़क तो है लेकिन चलना दूभर..

Raibareli- सड़क तो है लेकिन चलना दूभर..

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*मार्ग से डामर गायब है,गिट्टियां उधड़ गयी हैं व कई स्थानों पर बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हादसों को दे रहे आमंत्रण*

*मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों तक कई बार गुहार लगाई,नतीजा सिफर*

सरेनी-रायबरेली-सरेनी क्षेत्र के कई ऐसे महत्वपूर्ण सम्पर्क मार्ग हैं,जिन पर पैदल चलना भी कठिन है!ऐसा ही एक संपर्क मार्ग सरेनी से पूरे छीटू तक गया है!इस मार्ग की लम्बाई मात्र 4 किलोमीटर है!मार्ग से डामर गायब है,गिट्टियां उधड़ गयी हैं व कई स्थानों पर बड़े-बड़े गहरे गड्ढे  भी हो गये हैं!यह मार्ग सरेनी-पूरेपाण्डेय मार्ग से मिलकर पूरे छीटू में पुरेपाण्डेय-भोजपुर हाइवे में मिलता है!इसी मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है!सरेनी ब्लाक मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर स्थित इस अस्पताल में रोजाना दैनिक मरीजों के अलावा गंभीर रूप से घायल मरीजों का आना जाना बना रहता है!प्रसव हेतु गर्भवती महिलाएं भी इसी रास्ते से गुजरने को विवश हैं!आसन्न बारिश के मौसम की वजह से लोगों की चिंताएं बढ़ चुकी हैं कि अगर गर्भवती महिलाओं को ले जा रहा  वाहन किसी गड्ढे में पलट गया तो जच्चा बच्चा की जान भी जा सकती है!इसी मार्ग में सिहोलेश्वर बाबा धाम है,जहां श्रद्धालु हर सोमवार को दर्शन व पूजन के लिए आते जाते हैं!कार्तिक व अगहन महीने में एक महीने तक विशाल मेला भी इसी मार्ग में पड़ने वाले गोविंदपुर गांव में लगता है!कटरी क्षेत्र के दूध व्यवसायी,सब्जियां,पान व बान (बाध) की खेती करने वाले किसान भी सरेनी मंडी तक अपनी उपज को पहुंचाने के लिये इसी शार्ट कट रास्ते का उपयोग करते हैं!ग्रामवासियों नरेन्द्र सिंह फौजी,राकेश सिंह,शिवशंकर चौधरी,करुणा शंकर बाजपेई,रामदास,ब्रजमोहन,राधेनिर्मल आदि ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु उच्चाधिकारियों तक कई बार गुहार लगाई गई किन्तु लगातार अनसुनी से ग्रामीणों में आक्रोश है!