डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक दिवसीय रायबरेली दौरा
![डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक दिवसीय रायबरेली दौरा](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_644c700e5de4akeshav_prasad_maurya_1661880347.JPG.jpg)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक दिवसीय रायबरेली दौरा आज, निकाय चुनाव को लेकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी, सुबह 11 बजे शहर के बस्तेपुर में होगी विशाल जनसभा, सोनिया गांधी के गढ़ में कमल खिलाये जाने को लेकर बीजेपी की रायबरेली में है निगाहे, 25 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ भी रायबरेली में कर चुके है जनसभा, रायबरेली में एक नगर पालिका व 9 नगर पंचायते है जिनमे कमल खिलाये जाने को लेकर आज डिप्टी सीएम देंगे गुरुमंत्र।
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)