रायबरेली-पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से गांजा व अवैध असलहे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायबरेली-पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से गांजा व अवैध असलहे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से गांजा व अवैध असलहे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शनिवार की सुबह पटेरवा तिराहे के पास से पुलिस ने गांजा बेचने जा रहे दिनेश मिश्रा उर्फ पप्पू मिश्रा निवासी कमालपुर को गिरफ्तार कर लिया, तलाशी के दौरान उसके पास से 1100 ग्राम गांजा बरामद किया गया,जिसे पकड़कर कोतवाली लाया गया और सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
वहीं दूसरी ओर शनिवार की सुबह मनीरामपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभय पांडेय पुत्र कमलाकांत पांडेय निवासी उमरन कोतवाली सलोन को गिरफ्तार कर लिया, तलाशी के दौरान उसके पास से 312 बोर का अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुई, सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि गांजा व असलहे के साथ गिरफ्तार दो लोगों को जेल भेजा गया है।