Raibareli-सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के लिए बैठक संपन्न*

Raibareli-सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के लिए बैठक संपन्न*

-:विज्ञापन:-

शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों और पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए बताया कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है। जिसके दृष्टिगत 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण टीकाकरण 7 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर, तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिसमें दूर-दराज के गांव के बच्चों को जो नियमित टीकाकरण से छूट गए हैं उन सभी को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, ओ0पी0वी0, एम0आर0, जे0ई0,पी0सी0वी0, रोटावायरस, पेंटावेलेंट के टीके लगाए जाएंगे। यह बच्चों में होने वाली कई प्रकार की बीमारियों से रक्षा करेंगे।
 इस अवसर पर डॉ0 अरुण कुमार सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ राधाकृष्णन अपर जिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ अंजलि सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डॉ0 डी0 एस0 अस्थाना जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ0 वंदना त्रिपाठी डी0एम0सी0यूनिसेफ, सहाना जमीर डी0एम0सी0यूनिसेफ उपस्थित रहे।