Raibareli-सिट्री मजिस्ट्रेट ने गल्ला मंडी का किया औचक निरीक्षण

Raibareli-सिट्री मजिस्ट्रेट ने गल्ला मंडी का किया औचक निरीक्षण
Raibareli-सिट्री मजिस्ट्रेट ने गल्ला मंडी का किया औचक निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय युवा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा द्वारा नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा को बड़ी गल्ला मंडी का निरीक्षण कराते हुए बताया कि गल्ला मंडी के मुख्य मार्ग पर जाम की स्थित बन जाती है इसके लिए एकता बिहार की तरफ जा रहे मार्ग पर एक गेट मंडी समिति से दिया जाए जिससे छोटे लोडर एकता विहार होकर निकलने लगे तो जाम की स्थिति सुधर जाएगी साथ ही


 साथ मंडी के अंदर सड़क को ऊंचा कर नाले से जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए जिससे मंडी के अंदर जलभराव ना पैदा हो, नगर पालिका परिषद द्वारा एक वैन लगाकर मंडी समाप्त होने के पश्चात बची हुई सब्जी व फल को उठाकर गौशाला भेजने की व्यवस्था की जाए जिससे जानवरों के खाने की व्यवस्था तो होगी ही साथ ही साथ मंडी की  गंदगी भी समाप्त हो जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने उक्त समस्या के निदान का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडी सचिव पीसी सरोज मंडी निरीक्षक बद्री प्रसाद उपस्थित रहे।