Raibareli-जल जीवन मिशन के तहत आरना फाउंडेशन कि ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन*

Raibareli-जल जीवन मिशन के तहत आरना फाउंडेशन कि ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में आयोजित किया गया शिविर*

*जीने के लिए जल की महती भूमिका व आवश्यकता है : बीडीओ*

सरेनी-रायबरेली-विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में जल जीवन मिशन के तहत आरना फाउंडेशन कि ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया! इसका उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी राजीव सिंह ने किया! उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि जीने के लिए जल की महती भूमिका व आवश्यकता है!उन्होंने जल बर्बादी पर रोक लगाने का संकल्प लेने को कहा!श्री सिंह ने कहा कि जो समय आ गया कि उसमे हमें जल एक-एक बूँद बचानी है!आरना फाउंडेशन के तहत ट्रेनर राजबहादुर द्वारा इलेक्ट्रीशियन को भी ट्रेनिंग दी गयी!इस मौके पर जंग बहादुर सिंह,डॉक्टर अनिल सिंह,अंजनी सिंह,अजय तिवारी,श्याम शुक्ला,विपिन सिंह,आशीष कुमार,डालू दीक्षित,अभिषेक आदि मौजूद रहे!