Raibareli-साइकिल सवार दंपत्ति को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर*

Raibareli-साइकिल सवार दंपत्ति को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*तीनों को आई गंभीर चोटें* 

सरेनी-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं!क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसों में इजाफा होता दिख रहा है!धीरे-धीरे सरेनी थाना क्षेत्र एक्सीडेंटल जोन बनता हुआ दिखाई दे रहा है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां थाना क्षेत्र के रालपुर रोड स्थित गेगासो क्रासिंग के निकट एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल से जा रहे एक दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए!घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया,जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया! पूरे मत्तू गांव निवासी अवधेश अपनी पत्नी फूल दुलारी को साइकिल में बैठा कर क्रोसिंग से अपने घर जा रहा था,तभी क्रॉसिंग के ही निकट पीछे से बल्दी का पुरवा मजरे रालपुर गांव निवासी अजय उर्फ फोनू ने उसे जोरदार टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार सहित साइकिल सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए!घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां महिला फूल दुलारी व अजय उर्फ फोनू की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया!