रायबरेली- धूमधाम से बनाया गया ऊँचाहार में छठ पूंजा,,,,

रायबरेली- धूमधाम से बनाया गया ऊँचाहार  में छठ पूंजा,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-लोक वा आस्था का महापर्व छठ का उल्लास हर ओर नजर आ रहा है।  बीते चौबीस घंटे से निर्जला व्रतियों ने रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर उपासना की है। सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न तटों पर  भीड़ लगी रही।
        चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार से नहाय खाय के साथ हुई थी। शनिवार को खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हुआ है। रविवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया और छठ माई से अखंड सौभाग्य और पुत्र व कुटुंब की खुशहाली के लिए प्रार्थना की । छठ माता का गीत गाती महिलाओं की टोली ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया था। शहर के सई नदी तट , शहीद स्थल के पास हजारों की संख्या के व्रती महिलाएं , पुरुष सायंकाल पहुंचे है। जिससे यहां मेले जैसा नजारा था। उधर एनटीपीसी परियोजना के पास शारदा सहायक नहर के किनारे एनटीपीसी की सैकड़ों की संख्याएं महिलाएं , पुरुष और बच्चे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे थे। इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रही। कोतवाल संजय त्यागी वा चौकी इनचार्ज विवेक कुमार तिवारी अजय कुमार यादव विजय लक्ष्मी,पूजा कटियार,लव कुश सिंह अनिल कुमार अदि लोग मौजूद रहे।