Raibareli-कमिश्नर व आईजी ने किया बूथों का निरीक्षण

Raibareli-कमिश्नर व आईजी ने किया बूथों का निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


 बछरावां- रायबरेली -बृहस्पतिवार सुबह 11:00 बजे लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब व आईजी रेंज तरुण गाबा ने मतदान के दिन बूथो पर पहुँचे । जहां उन्होंने मतदान के दौरान व्यवस्थाओं को परखा । नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय था ।बीती रात थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय पुलिस बल के साथ कस्बे के विभिन्न मार्गों का गहनता से निरीक्षण भी किया था। इस दौरान अराजक तत्वों पर पूरी तरह से निगरानी बढ़ती गई थी जिससे कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय बछरावां मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को देखा । सुबह के मतदान केंद्रों में गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,प्राथमिक विद्यालय बछरावां को मतदान केंद्र बनाया गया था ।जहां पर वार्ड के अनुसार मतदाताओं को सुविधा सहित मतदान की व्यवस्था कराई गई थी। मतदान के दौरान मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्देशित किया है । मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए ऐसे निर्देश दिए गए । इस दौरान थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही।