Raibareli-जमीन के बंटवारे को लेकर हो रहा विवाद

Raibareli-जमीन के बंटवारे को लेकर हो रहा विवाद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई


जगतपुर-रायबरेली-जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गौरा लखनी मजरे हरदी टीकर मैं अपने चाचा की जमीन पर कब्जे को लेकर के प्रार्थी विजय बहादुर मैं जगतपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पुश्तैनी जमीन है मेरे हिस्से की जमीन पर भी मेरे भतीजे चंद्रकेश वा उमेश जबरदस्ती निर्माण कराए लिए ले रहे हैं और जब मैं मना करने गया तो मुझे मारने की धमकी देते हैं इस संबंध में जगत कोतवाल गौरव कुमार से बात की गई मामला संज्ञान में आया है जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।