रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा मेले में तैयारियों पर गोकर्ण समिति ने डीएम को लिखा पत्र

रायबरेली-कार्तिक पूर्णिमा मेले में तैयारियों पर गोकर्ण समिति ने डीएम को लिखा पत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार - रायबरेली-आगामी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गोकना गंगा घाट पर लगने वाले तीन दिवसीय विशाल मेले की तैयारियां सुस्त है। प्रशासन के दावों के विपरीत मां गंगा गोकर्ण समिति ने बिंदुवार  अव्यवस्था पर डीएम को पत्र लिखा है। जिसमें तत्काल सभी तैयारियों को पूर्ण करने की मांग की गई है।
     समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने पत्र में गंगा घाट तक जाने वाले बदहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत , मेला स्थल पर लगे इंडिया मार्का हैंड पाइप की मरम्मत के साथ जलनिगम की जलापूर्ति की टोटियां लगवाने , घाट पर रस्सी लगवाने , अस्थाई शौचालय की व्यवस्था ,चिकित्सा कैंप , गोताखोर की व्यवस्था ,मेला में सीसीटीवी व्यवस्था , बिजली व्यवस्था आदि पर मांग की है। ज्ञात हो गोकना गंगा घाट पर रायबरेली के अलावा , अमेठी , सुल्तानपुर , फतेहपुर और प्रतापगढ़ से लोग स्नान और मेला देखने आते है। तीन दिन में लाखों लोगों की भीड़ यहां पर एकत्र होती है।