सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन में एवं माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का आयोजन न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सलोन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार, माननीय विधायक सलोन उपस्थित रहे । माननीय विधायक जी ने  यातायात नियमों को पालन करने हेतु बच्चों से सीधे संवाद स्थापित किया। जेबरा क्रॉसिंग, ट्रैफिक सिग्नल ओवरस्पीडिंग आदि के संबंध में बच्चों को जानकारी दी.... सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज कुमार सिंह ने बिना वैध लाइसेंस के वाहन न चलाने की सलाह देते हुए इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया। यात्री कर अधिकारी रेहाना बानो ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की जानकारी होने पर बल दिया।