CM योगी आज मुरादाबाद-वाराणसी का करेंगे भ्रमण, PM मोदी के आगमन की तैयारियों और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

CM योगी आज मुरादाबाद-वाराणसी का करेंगे भ्रमण, PM मोदी के आगमन की तैयारियों और विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

-:विज्ञापन:-

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मुरादाबाद और वाराणसी दौरा है। सीएम योगी मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वहीं वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को परखेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद और वाराणसी जिले का भ्रमण करेंगे। सीएम योगी सुबह 11.25 बजे अमौसी एयरपोर्ट से मुरादाबाद के लिए रवाना होंगे। करीब 11.35 बजे तीर्थकर महावीर विवि हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां सीएम योगी तीर्थंकर महावीर विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम योगी स्टेट प्लेन से बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी के लिए रवाना होंगे। वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को परखेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

इससे पहले सीएम योगी लखनऊ स्थित योजना भवन में हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 मार्च को वाराणसी का प्रस्तावित दौरा है। पीएम मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।