Raibareli-तेज बारिश ने खोल दी सरेनी बाजार की जल निकासी की व्यवस्था की कलई*

Raibareli-तेज बारिश ने खोल दी सरेनी बाजार की जल निकासी की व्यवस्था की कलई*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*मंगलवार व शुक्रवार को लगती है मंडी*

*तेज बारिश में तालाब में तब्दील होती दिख रही सरेनी बाजार*

सरेनी-रायबरेली-तेज बारिश ने सरेनी बाजार की जल निकासी की व्यवस्था की कलई खोल दी है!गौरतलब है कि सरेनी बाजार में यूं तो रोजाना लोग खरीद-फरोख्त के लिए आते हैं किन्तु मंगलवार व शुक्रवार को यहाँ मंडी लगती है!बाजार के बीचोंबीच से लालगंज-भोजपुर व सरेनी-पूरेपाण्डेय मार्ग गये हुए हैं!खोया मंडी से धुरेमऊ तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मार्ग बना हुआ है!मंडी जहाँ लगती है वह स्थान तीनों मार्गों के बीच में है जो शुक्रवार की तेज बारिश में तालाब बन चुकी है!मंडी में पहले से कीचड़ था,जिससे सब्जी मंडी को पशु बाजार की तरफ स्थानान्तरित कर दिया गया था!बाजार में हाइवे के किनारे नालियाँ एक तरफ अधूरी बनी हैं,तो दूसरी तरफ बनायी ही नहीं गयी हैं!पूरेपाण्डेय रोड पर बनी नाली में भी मिट्टी भर गयी है,जिससे पानी सड़क से उफनाकर मंडी के भीतर ही चला जाता है!हालात यह हैं कि सरेनी बाजार के निवासियों को बाहर जाने के लिए कीचड़ व पानी मंझाकर जाना पड़ता है!स्कूली बच्चों को बेहद कठिनाइयाँ उठानी पड़ती हैं!बाजार से लखनापुर मार्ग में प्राइमरी स्कूल के सामने सड़क में पानी भर जाता है व वाहन तथा राहगीर एक-एक फुट तक पानी मंझाकर निकलते हैं!बाजार वासियों ने जल निकासी की व्यवस्था को मजबूत किये जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की है!