रायबरेली-ब्लॉक परिसर में कृषि निवेश मेला का किया गया आयोजन*

रायबरेली-ब्लॉक परिसर में कृषि निवेश मेला का किया गया आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा

जगतपुर- रायबरेली-किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक व कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने को कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग 14 नवम्बर को मेले का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विभाग, सहकारिता, पशुपालन आदि विभागों की ओर से स्टाल भी लगाए गए। 

कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित मेले का उद्देश्य किसान फसलों का अच्छा उत्पादन करने के साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें। खेती करने में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर सकें। उप कृषि निदेशक एच एन सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की ओर सभी ब्लाक मुख्यालयों पर लगने वाले मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसमें जगतपुर ब्लाक परिसर में मेला आयोजित किया गया।