रायबरेली के गौरव ने फिर बढ़ाया जिले का गौरव

रायबरेली के गौरव ने फिर बढ़ाया जिले का गौरव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव


रायबरेली.महराजगंज  के गौरव सिंह.. 29मई को हुए कंप्यूटर साइंस डाटा रिसर्च परीक्षा मे प्रतिभाग किया था जिसमे उन्होंने पुरे भारत मे इस बार 5 वा स्थान प्राप्त की जिसका परिणाम बीते दिन जारी हुआ...इससे पहले भी गौरव ने कई  प्रतियोगिताओं मे मे राष्ट्रीय लेवल पे सर्वोच्च स्थान  प्राप्त किया है हाल ही मे वो शिक्षा मंत्रालय दवरा भी सम्मानित किये जा चुके,जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार दवरा भी सम्मानित किये जाने की घोषण हुई है..इससे पहले भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से गौरव ने अखिल भारतीय परीक्षा मे 10th रैंक प्राप्त की थी  गौरव भविष्य मे आईएएस अधिकारी  बनना चाहते है जिसके लिए वो प्रयासरत है फिलहाल अभी वो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से मास मीडिया से पढ़ाई कर रहे है.  सच कहते है अगर हौसला है ऊँची उड़ान का तो कद देखना फिज़ूलहै आसमान का. जो गौरव ने कर दिखया गौरव ने राष्ट्रीय लेवल पे 5 बार अपना नाम और जिले का नाम रोशन किया
उनके अलवा उनके परिवार मे दो बड़े भाई है.. बड़े भाई भारतीय सेना की मेडिकल कोर मे देश की सेवा मे है.. पिता आर्मी मे थे जिनका  सपना था की उनका बेटा एक दिन जिले के सर्वोच पद पे बैठे जिनका आकस्मिक निधन 5 वर्ष पहले हो गया था.गौरव की इस उपलब्धि  से उनकी माँ जसोमति सिंह  जो एक ग्रहणी है  बहुत खुश है वो चाहती है की वो ऐसे ही  परिवार गांव और जिले का नाम रोशन करते रहे...