NCP प्रमुख शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर, जयंत पाटिल बोले- नए चेहरों को मौका देने के लिए दिया इस्तीफा !
नई दिल्ली: राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर किया है. उन्होंने बताया कि एनसीपी नेताओं का प्रतिनिधि मंडल शरद पवार से मिलेगा और उन से पार्टी प्रमुख पद पर बने रहने के लिए आग्रह करेगा. प्रफुल्ल पटेल ने बताया एनसीपी के नेता शरद पवार से मिलेंगे और उन्हें पैनल के प्रस्ताव के बारे में सूचित करेंगे.