Raibareli-राम कथा सुंदर करतारी संसय विडंग उड़ावन हारी.

Raibareli-राम कथा सुंदर करतारी संसय विडंग उड़ावन हारी.

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेयी


जगतपुर रायबरेली - झारखंडेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में चल रही रामकथा के प्रथम दिवस श्रीधाम अयोध्या से पधारे कथावाचक सुरेंद्रनाथ भाई जी ने मंगल चरण स्तुति वाचन के सात राम कथा का प्रारंभ हुई। कथावाचक सुरेंद्र भाई ने राम नाम की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कथा का श्रवन नियम पूर्वक करना चाहिए। जिसे मन पवित्र हो और मन आत्मा से परमात्मा जुड़ जाए। कार्य करते हुए चलते फिरते कथा सुनने से फलदाई नहीं होती। महाराज श्री ने कहा कि राम नाम के स्मरण से श्रवण मात्र से हजारों वर्षों से भटक रहा मानव प्राणी मुक्ति और भक्ति के मार्ग पर चलता है। महाराज जी ने कहा कि बाबा तुलसी ने सात मंत्रों में ही मंगला चरण किया है। कथा वचक ने कहा कि सात वार होते हैं रविवार से शनिवार तक होते हैं प्राणी इन्हीं वार में जीवन मरण होता है। और इन्हीं सात वारों में मनुष्य का जीवन चक्र चलता रहता है। जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना, शिबआधार त्रिवेदी , दीपक कुमार  राघवेंद्र शुक्ला राजन द्विवेदी राकेश त्रिपाठी बाबू शंकर मिश्रा, अनिल कृष्ण मिश्रा , आदि लोग उपस्थित रहे  गजेंद्र तिवारी , मुन्ना सिंह रामगढ़ , केशव सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।