रायबरेली-धान के खेत में पानी लगाने जा रहे किसान के साथ दो अज्ञात लोगो ने मोबाइल वा नगदी छीनकर हुए फरार,,

रायबरेली-धान के खेत में पानी लगाने जा रहे किसान के साथ दो अज्ञात लोगो ने मोबाइल वा नगदी छीनकर हुए फरार,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-धान के खेत में पानी लगाने जा रहे किसान के साथ दो अज्ञात युवकों ने मारपीट की और उसके पास रखी घड़ी व रुपये छीनकर दोनों युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों की बाइक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
मामला क्षेत्र के जसौली गाँव का है, गाँव निवासी यूनुस का कहना है कि शुक्रवार की रात वो धान के खेत में पानी लगाने जा रहा था, उसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवक पुलिया पर बैठकर शराब पी रहे थे, उन लोगों ने उसे देखते ही गालीगलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी और उसके पास रखी घड़ी व तीन सौ रुपये भी छीन लिया और सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गये,पीड़ित ने अज्ञात युवकों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।