जातिगत जनगणना को लेकर विपक्ष पर हमलावर हुए डिप्टी CM केशव मौर्या, बोले- ‘विपक्ष के लोग पिछड़ों के दुश्मन’
![जातिगत जनगणना को लेकर विपक्ष पर हमलावर हुए डिप्टी CM केशव मौर्या, बोले- ‘विपक्ष के लोग पिछड़ों के दुश्मन’](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_6455aa1c1e106kpm.jpg.jpg)
शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एटा पहुंचें। जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुधा गुप्ता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एटा जिला मुख्यालय के कैलाश गंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को गिनाया.
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा ’11 मई कमल का फूल, बाकी सब कुछ जाओ भूल.’ डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा का कमल का फूल सुरक्षा, विकास, सुशासन और भ्रष्टाचार पर चोट की हमारी गारंटी है.’ उन्होंने जातिगत जनगणना पर पटना हाईकोर्ट की रोक पर कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस जेडीयू, जनता दल,लोकदल पिछड़ों के दुश्मन हैं.
वहीं अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, माफिया मुक्त प्रदेश बनाने का वायदा किया था उसके तहत या तो माफिया अब जेल में होंगे या जो भी कार्रवाई बनती है वह लगातार की जाएगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नाराज बीजेपी कार्यकर्ता जो मान गए गए उनका सम्मान होगा और जो नहीं माने उनके खिलाफ कार्यवाही होगी.
गौ आश्रय स्थल पर हमला कर हत्या वाले एक प्रकरण को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा, “मैं पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देता हूं, जिन लोगो गौ आश्रय स्थल पर इस प्रकार का अपराध किया है उनके खिलाफ इतनी सख्त कार्यवाही होगी इस प्रकार का अपराध करने के लिए उन्हे दोबारा जन्म लेना पड़े. डिप्टी सीएम ने मंच से सम्बोधित करते हुए लोगों से सुधा गुप्ता सहित एटा के सभी बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)