Raibareli-मेगा विधिक सेवा शिविर का किया गया आयोजन

Raibareli-मेगा विधिक सेवा शिविर का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में दिनांक 31.10.2022 से 13.11.2022 तक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित “विधिक जागरुकता के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण” अभियान के अन्तर्गत रोटरी क्लब के सहयोग से तहसील सदर के प्राथमिक विद्यालय बेहटा खुर्द ग्राम पंचायत-बेहटा खुर्द में मेगा विधिक सेवा शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन द्वारा बताया गया कि सेवा मानवता का मूल है। सचिव अभिनव जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि अधिकार है तो कर्तव्य भी समझना चाहिए। विधिक सेवा समिति के अंतर्गत जो भी अक्षम व्यक्ति हैं वे लाभ ले सकते हैं। बच्चों, युवाओं,महिलाओं , बुजुर्गों के भी संवैधानिक अधिकार दिये गये हैं। बशर्ते कि आप अधिकार को पाने के लिए कैसा कर्तव्य कर रहे हैं यह समझना पड़ेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने विस्तार से विधिक सहायता के विभिन्न आयामों की चर्चा की। न्यायिक मजिस्ट्रेट पुनीत मोहन दास के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उपजिलाधिकारी सदर शिखा संखवार ने उपस्थित लोगों को उनके विधिक अधिकार, सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जनसमान्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर रायबरेली के द्वारा चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जाँच कर उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।रोटरी क्लब के सचिव संजय श्रीवास्तव द्वारा सभी प्रतिभागी व आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डा0 बृजेश सिंह नायब तहसीलदार सदर, डा0 आशीष कुमार सिंह अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रायबरेली, डा0 संजय कुमार सिंह चिकित्सा प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रायबरेली, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव, उमेश सिकरिया, सदस्य डा0 ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान श्याम कुमार, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह, रत्ना बाजपेयी, बृजपाल, पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, नियाज अहमद आदि उपस्थित रहे।