Raibareli-श्रीदैवी संपन्न मंडल आश्रम राधा कृष्ण मंदिर में वार्षिक महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Raibareli-श्रीदैवी संपन्न मंडल आश्रम राधा कृष्ण मंदिर में वार्षिक महोत्सव का हुआ शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-हवन पूजन के साथ श्रीदैवी संपन्न मंडल आश्रम राधा कृष्ण मंदिर का वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ हो गया है आज प्रातः काल 9:00 से सामूहिक हवन के कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य श्री नरेश शास्त्री जी द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें प्रमुख रुप से यजमान के रूप में श्री दिनेश प्रसाद शर्मा सपत्नीक श्री सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव सपत्नीक श्री महेश चौरसिया जी सपत्नीक श्री नवीन मिश्रा जी सपत्नीक श्री दुर्गेश त्रिवेदी राकेश श्रीवास्तव ,ओंकार नाथ लोहिया सुरेंद्र कुमार शुक्ला, गया प्रसाद ,मनीष देवा ,तिवारी आदर्श जायसवाल, केशवानंद शुक्ला आदि भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ विशेष रूप से हवन श्रद्धालुओ ने कार्यक्रम में भाग लिया मन्त्रोच्चारण की ध्वनि सारे वातावरण को अध्यात्ममय बना दिया  हवन की सुगंधी से सारा वातावरण सुगंधित व आनंदमय हो गया ।
संस्था के अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी ने सूचित किया कि हमारे बीच में कनखल हरिद्वार से महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का पंडित श्री यज्ञेश मिश्र जी एवं बरेली से बृजेश पाठक जी का आगमन हो चुका है इन महापुरुषों की उपस्थिति भी उल्लेख नहीं रही कार्यक्रम की पूर्णाहुति दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ पूर्ण हुई । सायं कालीन सभा सत्संग के रूप में एक 4:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगी जो रात्रि 8:00 बजे तक चलेगी जिसमें देश के अनेक मूर्धन्य विद्वान एवं दिन का आश्रम जिनका आगमन आश्रम में हो रहा है उनके द्वारा भक्ति भाव पूर्ण सत्संग श्रवण करने का अवसर सभी भक्तों को मिलेगा।