Raibareli-बाल दिवस पर विद्यालयों में बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Raibareli-बाल दिवस पर विद्यालयों में बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- रामजी राय
मोबाईल 9451130505


सलोन -न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाखा सलोन में आज  भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 133 वी जयंती बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दुकानदार और ग्राहक सब कुछ छात्र ही थे। मेले में खान-पान,खेल-खिलौने और नृत्य -गीत के स्टाल व पांडाल लगाए गए थे। दुकानों व पांडालों के चुभते और गुदगुदाते नाम प्रतिस्पर्धी प्रतीत हो  रहे थे। मेले में अभिभावकों का आगमन उत्साहवर्धक रहा।विद्यार्थियों ने अपने माता पिता के साथ मेले का खूब आनंद लिया। उन्होंने वहां तरह तरह के भारतीय और गैर भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठाया । बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी बच्चों की मनुहार पर कहीं बंदूक से निशाना लगाते, कहीं झूला झूलते तो कहीं सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेते दिखे। मेले में पेस्ट्री, भेलपुरी, पेटीज, समोसे, चाऊमीन, अप्पे, गोलगप्पे, पॉपकॉर्न, फिंगर चिप्स,  दही के बताशे, दही बड़े,स्वीट्स और गेम्स के स्टाल लगाए गए थे। क़िस्मत आजमाने वाले सेंटर काफी अमन-चमन दिखे। दुकानदारी से लेकर मेला प्रबंधन तक सबकुछ अपने शिक्षकों की देखरेख में विद्यार्थियों ने ही हैंडल किया। मेले की साज-सज्जा और स्वच्छता के इंतजामात देखने लायक थे।
मेले का उद्घाटन  मुख्य अतिथि रहे सी.ओ. सलोन   अमित सिंह के  द्वारा  किया गया। परिसर में स्थापित चाचा नेहरू के विशाल चित्र पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह के साथ माल्यार्पण के उपरांत उन्होंने मेले का भ्रमण किया और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालयों में इस तरह के आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है और उनमें स्वानुशासन एवं विनम्रता का भाव एस्पस्ट होता है, जिसकी आज समाज को बहुत जरूरत है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह ने अपने उद्बोधन द्वारा शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। और आश्वस्त किया कि बच्चों में जीवन की हर चुनौती को स्वीकार करने की शक्ति के विकास हेतु समय-समय पर इस तरह के आयोजन आयोजित किए जाते रहेंगे। वहीं क्षेत्र के निमिषा कान्वेंट स्कूल मटका मैं बाल दिवस के अवसर पर साप्ताहिक खेलों का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यालय के प्रबंधक विवेक शुक्ला एवं प्रधानाचार्य श्रीमती रीना मिश्रा द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं अलग-अलग हाउस मास्टर्स को सम्मानित किया गया अच्छा प्रदर्शन सप्त ऋषि हाउस का रहा इसी मौके पर बाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा अनेक खेल खेले गए।