भाजपा तीन-तीन प्रत्याशियों की लिस्ट भेजेगी दिल्ली, जाने किन नामों पर लग सकती मुहर ?
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी सीट और आजम खां एवं विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद होने से खाली हुई रामपुर व खतौली विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के नाम को लेकर शनिवार की शाम सीएम योगी के आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमे उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा हुई।
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में होने वालों चुनाव के लिए सभी तैयारियां कर ली है। उम्मीदवारों के नाम को लेकर भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट दिल्ली भेजेगी। शनिवार की शाम हुई कोर कमेटी की बैठक में कई नामों पर मंथन हुआ। हर सीट पर तीन-तीन नाम की सूची तैयार की गई है।
अगर बात करें मैनपुरी लोकसभा सीट की तो यहां पर भाजपा ने मतेश शाक्य, रघुराज शाक्य, प्रेमपाल शाक्य व प्रदीप कुमार के नाम की लिस्ट भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजी है। सूत्रों की माने तो यहां पर पार्टी शाक्य प्रत्याशी को उतार सकती है।
वहीं अगर बात करें आज़म खान के रामपुर सीट की तो यहां भाजपा ने आकाश सक्सेना, अजय गुप्ता व भारत भूषण गुप्ता के नामों की भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजी है। इसी तरह खतौली सीट के लिए भी रूपेंद्र सैनी, सुधीर सैनी, प्रदीप सैनी और राजकुमारी सैनी के नामों की भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजी है।
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति एक दो दिनों में तीनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर आखिरी मुहर लगाएगी। मैनपुरी व खतौली उपचुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है जबकि रामपुर में 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। ऐसे में 16 नवंबर को भाजपा उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।