बिजली कर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, कर्मचारी नेता शैलेंद्र दुबे व अन्य के खिलाफ जमानती वारंट जारी

बिजली कर्मियों की हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, कर्मचारी नेता शैलेंद्र दुबे व अन्य के खिलाफ जमानती वारंट जारी

-:विज्ञापन:-

प्रयागराज-बिजली कर्मियों की हड़ताल से जुड़ी बड़ी खबर आई है. दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बिजली कर्मचारी नेता शैलेंद्र दुबे समेत अन्य नेताओं के खिलाफ जमानती वारंट जारी करने के आदेश दिया है. साथ ही हड़ताल संघ के पदाधिकारियों को 20 मार्च को हाईकोर्ट में पेश होने के निर्देश दिया है. प्रदेश में बिजली सप्लाई बाधित न हो इसके लिए हाईकोर्ट सख्त दिख रहा है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बिजली विभाग के ACS से भी व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है. साथ ही हाईकोर्ट ने हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए सरकार को स्वतंत्र किया है. वकील विभु राय की एप्लिकेशन पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने यह पूरी सुनवाई की है. हाईकोर्ट की सख्ती को देखते हुए संघर्ष समिति कुछ देर में हड़ताल खत्म कर सकती है. फिलहात खबर लिखे जाने तक संघर्ष समिति द्वारा हड़ताल खत्म करने की कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है.

बता दें, प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने 72 घंटे की हड़ताल करने का ऐलान कर दिया था. बिजली कर्मचारियों ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कर्मचारियों से हड़ताल ने करने की अपील की थी. साथ ही उन्होंने हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों पर एस्मा के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए थे.