रायबरेली-खाद्य एवं रसद विभाग राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया मंडी का निरीक्षण*

रायबरेली-खाद्य एवं रसद विभाग राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया मंडी का निरीक्षण*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-*कोशिश जायसवाल (माइकल)*

महराजगंज रायबरेली-  राज्य सरकार के खाद्य एवं मंत्री सतीष शर्मा ने महराजगंज स्थित मंडी समिति पहुंच कर धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां धान की फ़सल बेचने के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे किसानों ने मंत्री सतीष शर्मा से मिलकर तौल न होने और टोकन दिए जाने में हो रही हीलाहवाली की समस्याओं से निजात दिलाने की गुहार लगाई। किसानों की समस्याओं को सुनकर  मंत्री सतीष शर्मा ने केंद्र प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को टोकन और तौल समय से कराई जाए। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। वही मौजूद केंद्र प्रभारी सुनीता यादव को नियमानुसार धान खरीद करने व किसानों को कोई भी समस्या न होने के निर्देश दिए।दोपहर 12 बजे मंडी समिति ने खाद्य एवं रसद मंत्री सतीष शर्मा के काफिले को पहुंचते ही धान खरीद केंद्रों के प्रभारियों में हड़कंप मच गया। धान खरीद को लेकर कई दिनों से मंडी के चक्कर लगा रहे किसान विकास सिंह, रमेश कुमार, माधुरी, ज्ञान दुलारी, राजू व उमाशंकर सिंह सहित दर्जनों किसानों ने मंत्री से मिलकर बताया कि हम लोगों को  टोकन व तौल के लिए कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है।इस पर खाद्य एवं रसद मंत्री सतीष शर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र प्रभारी सुनीता यादव को सहूलियत के आधार पर किसानों की तौल व टोकन दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य न करने पर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।