Raibareli-गुरु से ही भगवान और भौतिक सुख दोनों की प्राप्ति-स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती

Raibareli-गुरु से ही भगवान और भौतिक सुख दोनों की प्राप्ति-स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली-बिना गुरुदेव की कृपा के जीव को न भौतिक सुख मिलेंगे और न भगवान 15 नवंबर से छोटी बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में दैवी संपद मंडल द्वारा आयोजित 83 वां वार्षिक उत्सव में पधारे महाण्डलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती जीआशीर्वचनीय उद्बोधन में गुरु महिमा का वर्णन किया उन्होंने कहा गुरु से ही भगवान और भौतिक सुख दोनों की प्राप्ति कर सकतें है।इसी क्रम में बांदा से पधारे आचार्य यज्ञेश मिश्र ने श्री दशरथ जी के चरित्र का चित्रण करते हुए कहा कि आज महाराज श्री  स्वीकार कर रहे हैं कि
जे गुरु चरण रेनू सिर धरही,ते जन सकल विभव बस करही।गुरु कृपा से ही दशरथ जी को पुत्र प्राप्ति,वधु प्राप्ति, सुख प्राप्ति हुई।फरीदपुर बरेली से पधारे ब्रजेश पाठक रामायणी ने कौशल्या जी की कथा सुनाते हुए कहां की गुरु पर अपार श्रद्धा से ही मां  कौशल्या को भगवान का साक्षात्कार हुआ। स्वामी विज्ञानानंद जी ने कहा गुरु व्यक्ति नहीं गुरु एक तत्व है जो भगवत् तत्व से सीधे जुड़ा होता है।
कार्यक्रम आयोजक स्वामी ज्योतिर्मयानंद महाराज ने सभी 
श्रोताओं का आभार व्यक्त किया आरती व प्रसाद वितरण कराया संत समागम का यह पावन कार्यक्रम आगामी 18 नवंबर तक चलेगा प्रतिदिन सायंकाल 4:00 से 8:00 बजे तक विद्वान मनीषियों एवं संत महापुरुषों के पावन प्रवचन से लाभ प्राप्त करने के लिए कृपया समय से पधारें ऐसा अनुरोध है। पार्षदों की भीड़ से आयोजन उत्साहित हैं और प्रसन्न होकर के श्रीदैवी संपद् मंडल को ही इसका मूल प्रेरक मान रहे हैं।