Raibareli-रास्ते में घेरकर युवक को पीटा

Raibareli-रास्ते में घेरकर युवक को पीटा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर थाना क्षेत्र के बस वई मजरे चूली गांव निवासी एक युवक देर रात घर वापस आ रहा था तभी गांव के बाहर गांव निवासी 3 लोगों ने युवक को घेर ।कर जमकर पीटा और जान से मारने का प्रयास किया तथा मोबाइल भी छीन ले गए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

बृहस्पतिवार की रात बसवई गांव निवासी बिपिन कुमार चूली गए हुए थे। और देर रात वापस लौट रहे थे। अभी गांव के बाहर रास्ते में रोककर गांव निवासी 3 लोगों ने युवक को जमकर मारा पीटा और गमछे से गला कसकर जान से मारने का प्रयास किया तथा पीड़ित किसी तरीके जान बचाकर भाग निकला और पीड़ित मोबाइल छीन ले गए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव निवासी तीन लोगों को नामजद किया है‌। जब इस बाबत जगतपुर कोतवाल जगदीश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना हुई है। मोबाइल छीनने की बात गलत है।