Raibareli-सर्पदंश से मासूम की मौत

Raibareli-सर्पदंश से मासूम की मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-ननिहाल में अपनी मौसी के साथ सो रहे 2 वर्षीय मासूम को सर्प ने डस लिया, जिसके चलते मासूम की मौत हो गयी। प्राप्त सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना रविवार की रात 11 बजे के आसपास की है , कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रम्माखेड़ा मज़रे जींगों में अपनी नानी के यहाँ आये दो वर्षीय सिराज पुत्र विजय प्रताप निवासी गौरिहन खेड़ा थाना शिवगढ़ को एक ज़हरीले सर्प ने डस लिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। रात 11 बजे बच्चे की रोने की आवाज़ पर घर वाले जगे तो उन्होंने देखा लड़के के पैर से खून निकल रहा है , लाइट जलाने पर कमरे के कोने में एक साँप दिखा , इलाज़ कराने निकलने से पहले ही बालक की मृत्यु हो गयी, मासूम अपने माँ बाप का इकलौता लड़का था। इस घटना के बाद से पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल है , घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।