रायबरेली;-नाली निर्माण में मानक दरकिनार, सीएम से शिकायत

रायबरेली;-नाली निर्माण में मानक दरकिनार, सीएम से शिकायत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊँचाहार-रायबरेली-नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत कोटरा बहादुरगंज गांव में ग्राम पंचायत से कराये जा रहे नाली निर्माण में मानकों को दरकिनार कर बनवाई जा रही नाली की शिकायत ग्रामीणों ने सीएम से कर जांच कराये जाने की मांग की है। 
         गांव निवासी शिवशंकर मौर्य, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, अक्षय कुमार व प्रदीप कुमार ने बताया कि शिवशंकर के दरवाजे से करम शेरे के दरवाजे से तक नमामि गंगे योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा है आरोप है कि निर्माण कार्य मे मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही पानी निकास को परिवर्तन करने से लोगो के घरों का पानी मे अवरुद्ध हो जायेगा। वही ग्रामीणों द्वारा मना करने पर ग्राम प्रधान देख लेने की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों ने सीएम को पत्र भेजकर घटिया निर्माण की जांच कराये जाने की मांग की है।