कर्नाटक कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की सूची की जारी, 58 उम्मीदवारों की सूची शीघ्र होगी जारी!

कर्नाटक कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की सूची की जारी, 58 उम्मीदवारों की सूची शीघ्र होगी जारी!

-:विज्ञापन:-

बेंगलुरु-कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके पूर्व 124 उम्मीदवारों की पहली सूची कांग्रेस द्वारा जारी की गई थी. बाकी बचे 58 नामों की सूची शीघ्र ही आने वाली है. पहली सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम शामिल थे. वहीं दूसरी सूची में भी कई बड़े नेताओं को टिकट दिया गया है.

गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी. 13 मई को चुनाव का परिणाम आना है. कर्नाटक में सत्तारूढ़ दल भाजपा को कांग्रेस और जेडीएस कड़ी टक्कर मिलने की संभावना दिख रही है. इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता रैली कर चुके हैं.