Raibareli-ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट से लगी आग , मचा हड़कंप

Raibareli-ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट से लगी आग , मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

 बछरावां-रायबरेली-कस्बे के मुख्य चौराहे पर थाने की चहारदीवारी के अंदर रखें ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया । जिससे आग लग गई । देखते ही देखते आग ने आसपास फैले घास फूस को अपनी चपेट में ले लिया । धुआं उठता देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया । ट्रांसफार्मर से महज 10 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मियों के आवास बने हुए हैं । पुलिसकर्मियों ने विद्युत उपकेंद्र को घटना की सूचना दी । जिसको लेकर विद्युत आपूर्ति बंद की गई । गनीमत रही कि समय रहते पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया । जिससे बड़ी घटना होने से टल गई । इंचार्ज थाना प्रभारी लोकेंद्र ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी । विद्युत आपूर्ति बंद करने के बाद समय रहते आग बुझा दी गई है । जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ।