रायबरेली-जरा बच के - बड़े जानलेवा गड्ढे हैं इस राह में,,,,

रायबरेली-जरा बच के - बड़े जानलेवा गड्ढे हैं इस राह में,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-ऊंचाहार  कानपुर मार्ग पर आप सफर कर रहे हों तो जरा संभलकर चलना , क्योंकि इस राजमार्ग पर बड़े जानलेवा गड्ढे हैं जो बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं । इस महत्वपूर्ण मार्ग की दशा देखकर जिम्मेदारों की उदासीनता की अंदाजा लगाया जा सकता है ।
      ऊंचाहार से कानपुर उन्नाव जाने वाले मार्ग पर जमुनापुर चौराहा से आगे स्थित छोपनाला के पास सड़क धंस गई है । जिसके कारण राजमार्ग पर करीब एक मीटर लंबे और दो फिट गहरे जानलेवा गड्ढे हो गए है । सफेद पट्टी के अंदर बने यह गड्ढे बड़े खतरनाक और जानलेवा है । जिससे उलझकर वाहन बारे हादसे का शिकार हो सकते हैं।  क्षेत्र के निवासी कर्मवीर सिंह ने मामले की ऑनलाइन शिकायत लोक निर्माण विभाग को की थी , किंतु आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । यह ऐसा राजमार्ग है जिसमें वाहन कानपुर के अलावा उन्नाव और बिलग्राम के लिए आवागमन करते हैं । जिले की दो बड़ी तहसीलों डलमऊ और लालगंज को ऊंचाहार से जोड़ने वाला यही एकमात्र मार्ग है । किंतु इस मार्ग पर ऊंचाहार और गदा गंज थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित छोपनाला के पास सड़क पर बने गड्ढे इस मार्ग पर सफर में दुश्वारियां खड़ी कर रहे हैं। लगातार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी उदासीन बने हुए है । जिससे हादसे की संभावना बनी हुई है ।